कोडरमा, फरवरी 23 -- क्षेत्र के रेल से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर धनबाद रेल मंडल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। इसमें जयनगर प्रखंड के रेभनाडीह, गोहाल सरमाटांड और चलकुशा प्रखंड के मस्केडीह , चौबे खरगु में रेल अंडरपास बनाने का मांग शामिल हैं। बता दें कि रेल विभाग के द्वारा उच्च गति ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ट्रैक का घेराबंदी की जा रही है। इससे रेभनाडीह मस्केडीह, गोहाल, सरमाटांड, जैसे कई गांव हैं जो दो भागों में विभाजित हो गए हैं। दोनों छोर खेती-बारी और रोजमर्रा की चीजों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, अस्मशान घाट, कब्रिस्तान, पॉलिटेक्निक कॉलेज आने-जाने में विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...