धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल के आठ टिकट चेकिंग स्टाफ को अच्छे प्रदर्शन पर उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र दिया गया। डीआरएम अखिलेश मिश्र ने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को मंडल मुख्यालय के सभागार में इस सम्मान से नवाजा। डीआरएम ने कहा कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मी राजस्व वृद्धि में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये कर्मी रेलवे की फ्रंटलाइन टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। इनके अथक प्रयासों से रेलवे आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहा है। इस मौके पर एडीआरएम विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, एसीएम राजीव कुमार आदि उपस्थित थे। सम्मान पाने वालों में टीटीई नवीन कुमार व अन्य शामिल थे। सीनियर डीसीएम ने बताया कि आठों स्टाफ ने अगस्त महीने में अनियमित टिकट लेकर चलने वाले 2,668 यात्रियों से 16.57 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।

हिंदी हिन्दु...