सीवान, दिसम्बर 29 -- पचरुखी, एक संवाददाता। झारखंड के धनबाद रेल पुलिस ने रविवार को थाने के सादिकपुर गांव में एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपित के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। आरोपित इसी गांव का राजेन्द्र साह बताया गया है। झारखंड के धनबाद से इश्तेहार चिपकाने आए रेल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि राजेन्द्र साह साल 2024 में धनबाद रेल थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में आरोपित है। इसके बाद से पुलिस टीम राजेन्द्र साह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन, अबतक आरोपित का सुराग नहीं मिल सका है। इसी मामले में धनबाद की विशेष कोर्ट से निर्गत सम्मन को आरोपित के घर पर चिपकाया गया है। बावजूद, अगर आरोपित निर्धारित समय में कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो आरोपित के खिलाफ कोर्ट में कुर्की वारंट के लिए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रविवार ...