धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद से यशवंतपुर (बेंगलुरु) के बीच जून से जुलाई के बीच पहली बार चली स्पेशल ट्रेन को एक बार फिर से हरी झंडी मिल गई है। अब धनबाद से यशवंतपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त से 29 दिसंबर के बीच हर सोमवार को चलेगी। वापसी में यशवंतपुर से धनबाद के बीच यह ट्रेन 23 अगस्त से 27 दिसंबर के बीच हर शनिवार को चलेगी। दोनों ओर से ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है। रेलवे ने यशवंतपुर के लिए जो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है उससे दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली, छठ और क्रिसमस में यात्रा करने वालों को फायदा मिलेगा। ट्रेन में दो थर्ड एसी, 13 स्लीपर और चार जेनरल बोगियां जोड़ी जाएंगी। 28 जुलाई को स्पेशल ट्रेन अंतिम ट्रिप चली थी, जिसका फेरा नहीं बढ़ाया गया। पुराने समय पर ही चलेगी धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल: 06564 धनबाद-यशवंतपुर स...