धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से यशवंतपुर (बेंगलुरु) के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन में बदलाव किया जाएगा। ट्रेन को धनबाद से रात 11.50 बजे रवाना करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। 28 जुलाई के बाद इस स्पेशल ट्रेन का फेरा नहीं बढ़ाया गया है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन का समय बदल कर फिर से इसे विस्तार देने का निर्णय लिया है। 06564 धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल 30 जून से 28 जुलाई तक हर सोमवार और 06563 यशवंतपुर-धनबाद स्पेशल 28 जून से 26 जुलाई तक हर शनिवार को चली। ट्रेन धनबाद से रात 8.45 बजे रवाना होती थी। नए समय को मंजूरी मिलते ही इस स्पेशल ट्रेन को फिर से पटरी पर उतारा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...