धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, गंगेश गुंजन इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में मेयर-अध्यक्ष सीट को लेकर आरक्षण तय कर दिया है। धनबाद नगर निगम की सीट को सामान्य श्रेणी में रखा गया है। इसे लेकर गजट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया। मेयर सीट अनारक्षित होने पर धनबाद नगर निगम का मेयर पद अब शहर में हॉट केक बन गया है। मेयर पद पर कब्जा जमाने के लिए धनबाद की राजनीति के कई दिग्गज अब चुनावी मैदान में उतरेंगे। अगले 10-15 दिनों में धनबाद में मेयर सीट के दावेदारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। दो चुनाव के बाद पहली बार धनबाद मेयर सीट को अनारक्षित किया गया है। 2010 चुनाव में यह सीट सामान्य महिला के लिए रिजर्व थी। वहीं 2015 में ओबीसी के लिए इसको आरक्षित किया गया था। इस बार मेयर सीट को अनारक्षित करने से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई ...