धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विभाग में सर्जरी संचालन पहले से ही सीमित संसाधनों पर निर्भर था, लेकिन अब सीनियर रेजिडेंट (एसआर) डॉक्टरों के बड़े पैमाने पर एमजीएम जमशेदपुर प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है। जुलाई 2025 में एनेस्थीसिया विभाग में छह नए एसआर आए थे। इनमें से पांच प्रतिनियुक्ति पर एमजीएम जमशेदपुर भेज दिए गए। अब विभाग में केवल एक एसआर बचे हैं। दो एसआर पहले के हैं यानि विभाग में एसआर के कुल 9 स्वीकृत पदों के विरुद्ध सिर्फ तीन एसआर हैं। डॉक्टरों की मानें तो एसआर के नहीं होने के कारण विभाग में डॉक्टरों की कमी हो गई है। नतीजा अस्पताल में रोजाना होनेवाली सर्जरी की संख्या पर इसका सीधा असर पड़ा है। डॉक्टरों की कमी से ...