धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ केके लाल ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली। प्राचार्य ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां पढ़ने वाला हर एक छात्र कल डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करेगा। इसलिए जरूरी है कि शिक्षक बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें और छात्र पूरी लगन से पढ़ें। तभी आगे चलकर वे बेहतर डॉक्टर बनकर मरीजों को बेहतर इलाज देंगे और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे पाएंगे। मौके पर सर्जरी के डॉ राजेश कुमार सिंह, दंत रोग के डॉ एके शिवम, ब्लड बैंक के डॉ डीके पांडेय, पैथोलॉजी के डॉ सीएस सुमन समेत कई डॉक्टर, कर्मचारी और छात्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...