धनबाद, अगस्त 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगाया गया प्रेशर स्विंग एड्सॉर्प्शन (पीएसए) प्लांट मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट से अचानक बंद हो गया। शुक्र था उस समय अस्पताल में कोई गंभीर मरीज नहीं था। सूचना मिलते ही वरीय अस्पताल प्रबंधन डॉ सुमन अस्पताल पहुंचे। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित कराई। यह एक दिन की समस्या नहीं है। ओवरलोड के कारण यहां यह समस्या कभी भी हो सकती है और मरीजों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कभी भी ऑक्सीजन संकट गहरा सकता है। कारण यहां कोरोना महामारी के दौर में मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगाए गए तीन पीएसए प्लांट में से दो खराब हो चुके हैं। सिर्फ एक...