धनबाद, जून 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार से कोरोना जांच शुरू हो गई। इसके लिए ओपीडी में अलग काउंटर बनाया गया है। पहले दिन एक युवती की कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अधिकारियों की मानें तो मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने कोरोना जांच शुरू कर दी है। यहां रैपिड किट से जांच हो रही है, जिसकी रिपोर्ट तुरंत आ जाती है। कोई भी व्यक्ति ओपीडी में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक अपनी जांच करा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...