धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से नवजात शिशु की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार रात की है। तीन शातिरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दो शातिरों ने बच्चे की चोरी की, जबकि तीसरा उन्हें सहयोग कर रहा है। रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस और होमगार्ड के जवान कड़ी मशक्कत से आक्रोशित परिजनों को नियंत्रित कर रहे थे। बता दें कि टुंडी के मनियाडीह स्थित भेलोई गांव निवासी सलीक राम मरांडी की पत्नी सरिता देवी ने 25 दिसंबर को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में पुत्र को जन्म दिया था। प्रसव के बा...