धनबाद, जून 5 -- धनबाद। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क सह पूछताछ केंद्र की शुरुआत की गई है। प्रभारी अधीक्षक डॉ डी कुमार की पहल पर बुधवार से ओपीडी ब्लॉक में शुरुआत हुई। हेल्प डेस्क पर मरीजों को इलाज, विभागों और प्रक्रियाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाएगी। वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन ने बताया कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को और अधिक सशक्त और तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...