धनबाद, जून 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार से कोरोना जांच शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने आमलोगों के लिए इसकी सूचना जारी कर दी है। यह जांच रैपिड किट से की जाएगी। कोई भी व्यक्ति ओपीडी में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक अपनी जांच करा सकता है। अधिकारियों की मानें तो सरकार ने सभी सरकारी संस्थानों में कोरोना जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के आलोक में यह पहल की जा रही है। इस जांच में लिए मेडिकल कॉलेज में लगभग 300 किट मंगायी गयी है। इससे मंगलवार से ही जांच शुरू की जानी थी। हालांकि व्यवस्था नहीं होने के कारण पहले दिन जांच नहीं हो सकी। बुधवार से इसे शुरू की जाएगी। आईएलआई और एसएआरआई वाले सभी मरीजों की होगी जांच स्वास्थ्य अधिकारियों की माने...