धनबाद, अप्रैल 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में एक बार फिर से गर्मी ने वापसी कर ली है। पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में सात डिग्री की बढ़ोतरी हुई। दो दिन पहले धनबाद का अधिकतम तापमान 33 डिग्री था, जो सोमवार को बढ़कर 40 डिग्री पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में यह बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा। सोमवार को सुबह सात बजे से ही धूप इतनी कड़ी थी कि बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, गर्मी बढ़ती गई। गर्मी की वजह से दिन में निकलना मुश्किल हो रहा था। सुबह 11 बजे के बाद से ही गर्म हवाओं ने लू का एहसास कराया। पिछले 15 दिनों से कभी आंधी-बारिश तो कभी ओले की वजह से गर्मी से राहत मिल रही थी लेकिन अब गर्मी का कहर धनबाद को झेलना होगा। धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी और अप्...