धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद में अगले कुछ दिनों तक मौसम के साफ और खुशनुमा रहने की संभावना है। इस अवधि में न तो बारिश की उम्मीद है और न ही तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम केंद्र के मुताबिक धनबाद, रांची, जमशेदपुर जैसे प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक जा सकता है। अगले सप्ताह 25 नवंबर से 27 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे। इस बीच बारिश भी हो सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा। हल्के से मध्यम कोहरा खासकर सुबह के समय झारखंड के कुछ हिस्सों में रह सकता है, जिससे दृश्यता पर असर पड़ सकता है। हालांकि आने वाले सप्ताह में बादल रहने के कारण तापमान में गिरावट के साथ ठंडक और बढ़ सकती है। इसकी वजह से ठिठुरन और कनकनी की वापसी मुमकिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...