धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सुबह बारिश की बूंदों से नींद खुलती है और रात में सोने तक इससे राहत नहीं मिलती है। मौसम का यह नजारा धनबाद में पिछले 22 दिनों से चल रहा है। मानसून की दस्तक देने के बाद धनबाद में हर दिन बारिश हुई है। बारिश का असर ऐसा है कि धूप निकलने के दस मिनट के अंदर मूसलाधार बारिश होने लगती है। मानसून सीजन के शुरू होने के बाद अबतक धनबाद में 506 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक है। बुधवार को भी धनबाद में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर जलजमाव हो गया। खासकर वार्ड नंबर 23 के भुईंफोड़ मोड़ से लेकर वनस्थली कॉलोनी तक पानी भरा हुआ रहा। वाहन चालकों को परेशानी हुई। सड़क किनारे मौजूद दुकानदार भी बारिश की वजह से परेशान हुए। बारिश की असर शहर की सड़कों पर सबसे अधिक दिखा। धनबाद क्लब ...