धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बाबूडीह में बने मल्टीस्टोरी पीएम आवास की तर्ज पर धनबाद में 1500 नए पीएम आवास के लिए नगर निगम ने जिला प्रशासन ने जमीन मांगी है। नगर आयुक्त ने डीसी को पत्र लिखकर इस योजना के लिए दो एकड़ जमीन की मांग की है। जमीन के अभाव में यह योजना पिछले तीन साल से अटकी पड़ी हुई है। बाबूडीह में पीएम आवास घटक-तीन के तहत 320 फ्लैट तैयार किए गए हैं। पिछले महीने इसका गृहवप्रेश कराया गया था। अब नगर निगम एक बार फिर से पीएम आवास 2.0 योजना के लिए पहल शुरू की है। इसमें नगर निगम ने जमीन के लिए डीसी को पत्र लिखा है। नगर निगम को 1500 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य मिला हुआ है। इसमें भी सालाना तीन लाख रुपए आय वाले लोग ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इसमें सरकार की ओर से 2.25 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। बाबूडीह की तरह इस योजना में...