धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आने वाले दिनों में धनबाद राज्य का प्रमुख हेल्थ हब के रूप में जाना जाएगा। इसके लिए झारखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुनर्विकास और सदर अस्पताल में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर करीब 1050 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल का पुनर्विकास किया जाएगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। साथ ही धनबाद सदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मॉडल के तहत 352 करोड़ रुपए की लागत से नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। दोनों बड़े प्रोजेक्ट धनबाद को स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख हब बनाने की दिशा में ...