कटिहार, मई 10 -- कटिहार। कोढ़ा थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सरायढेला थाना क्षेत्र (धनबाद) में डिक्की तोड़कर चोरी किए गए पांच लाख रुपया बरामद किया है। अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सरायढेला थाना कांड में दर्ज प्राथमिक के अनुसार बीते 5 मई को छिनतई की घटना घटित हुई थी। स्थानीय पुलिस पदाधिकारी की सतर्कता और तत्परता के चलते फरार आरोपी विनित यादव, नया टोला जुराबगंज, वार्ड संख्या 01, के घर से चोरी चोरी की रकम विधिवत रूप से बरामद किया गया। बरामद राशि को धनबाद थाना पुलिस पदाधिकारी को सुपुर्द की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...