नई दिल्ली, अगस्त 29 -- धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में गुरुवार की रात हुई मारपीट की घटना से आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को ओपीडी सेवाएं ठप कर दीं। बड़ी संख्या में ओपीडी पहुंचे डॉक्टरों ने रजिस्ट्रेशन बंद करवा दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। बता दें कि इमरजेंसी में मरीज की मौत के बाद नाराज परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। इस घटना को लेकर रात में भी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। इसको लेकर रात में वहाँ काफी तनाव था। समझा बुझाकर डॉक्टरों को काम पर वापस लौटाया गया था। इस घटना को लेकर सुबह जूनियर डॉक्टर ओपीडी पहुंचे रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद करवा दिया। केवल आठ मरीज ही रजिस्ट्रेशन करवा सके। बाकी मरीजों को बाहर निकाल दिया गया। इससे सैकड़ों मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल प्रबंधन से सुरक्षा...