धनबाद, अक्टूबर 24 -- धनबाद, गंगेश गुंजन धनबाद में पिछले दो दशकों से माफियाओं ने सरकारी जमीन की जमकर लूट की है। शासन किसी का भी हो लेकिन जमीन की लूट बंद नहीं हुई। अब ताजा मामला सेना की जमीन के गायब होने का सामने आया है। धनबाद में सेना के नाम पर आवंटित की गई 13 डिसमिल जमीन सरकारी रिकॉर्ड से गायब हो गई है। झारखंड सरकार के भू-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पत्र से इसका खुलासा हुआ है। इसमें धनबाद में सेना के नाम की 13 डिसमिल जमीन का रिकॉर्ड जिला प्रशासन के पास नहीं है। झारखंड सरकार के उप सचिव कृतिबाला लकड़ा ने चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर कंटेंटनमेंट बोर्ड दानापुर को भेजे गए पत्र में राज्य में सेना की जमीन के म्यूटेशन पर अपनी रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि झारखंड में सेना के नाम पर 6178.52 एकड़ जमीन है, जिनमें से 45.10 एकड़ जमीन का म्...