धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) का आठवां राज्य सम्मेलन 21 से 23 नवंबर तक धनबाद कोयलानगर स्थित कम्युनिटी हॉल में होगा। सीटू झारखंड के महासचिव विश्वजीत देव, निरसा के विधायक व स्वागत समिति के अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीटू का यह त्रिवार्षिक सम्मेलन है। मज़दूर वर्ग के पास जनपक्षीय सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने की क्षमता और विरासत दोनों मौजूद हैं। मजदूर वर्ग भारत में भी इतिहास को दोहरा सकता है। कॉरपोरेट लूट और सांप्रदायिक विभाजन पर विजय पाने के लिए एकजुट संघर्ष को और तेज करना होगा। मेहनतकशों के संघर्षों के साथ मजदूरों और किसानों के बीच एकता को और मजबूत करते हुए भविष्य के संघर्ष में अन्य सभी प्रभावित तबकों को शामिल करने की रणनीति पर सम्मेलन में मंथन किया जाएगा। सीटू के...