धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता शताब्दी वर्ष पर संघ की ओर से विजयादशमी उत्सव की खास तैयारी है। 24 सितंबर बुधवार को को गोल्फ ग्राउंड (शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम) में पथ संचलन होगा। उसी दिन न्यू टाउन हॉल में सह सर कार्यवाह आलोक जी का बौद्धिक है। पथ संचलन में पूर्ण गणवेश के साथ स्वयंसेवक शामिल होंगे। बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्य विस्तार एवं पंच परिवर्तन जैसे कार्य से समाज परिवर्तन का लक्ष्य लिया है, जो विजयादशमी से प्रारंभ हो रहा है। संघ, संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित, समृद्ध एवं व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य 100 वर्षों से कर रहा है। विजयादशमी 1925 को संघ की स्थापना हुई और इस विजयादशमी को 100 वर्ष पूरा कर रहा है। धनबाद महानगर में भी शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। विभिन्न संभागों म...