धनबाद, दिसम्बर 6 -- धनबाद के केंदुआडीह के आग और भू-धंसान प्रभावित राजपूत बस्ती सहित आसपास के इलाके में अब भी गैस रिसाव जारी है। वहीं डीजीएमएस, आईआईटी और सिंफर की टेक्निकल टीम स्थिति की मॉनिटरिंग कर रही है। गैस रिसाव प्रभावित केंदुआडीह में शुक्रवार को बीसीसीएल, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली। बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा डीजीएमएस, सिंफर, स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग और जेआरडीए के पदाधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि बीते दो दिनों में गैस रिसाव से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में शुक्रवार को भी गैस रिसाव जारी है। फिलहाल गैस रिसाव से एक पीड़ित को सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद और 10 मरीजों को कुस्तौर रीजनल हॉस्पिटल में भ...