धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद में बीते दो माह से हो रही मूसलाधार बारिश ने खरीफ फसलों की रोपनी को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया है। हर साल बारिश की कमी की मार झेलने वाले किसानों ने अच्छी बारिश का लाभ उठाते हुए खरीफ फसल की रोपनी कर ली। धनबाद में अबतक 72 प्रतिशत रोपनी हो गई है। रोपनी के लिए 30 अगस्त तक उपयुक्त समय माना जाता है। धनबाद में 17 जून से मॉनसून की इंट्री हुई। 17 जून से आजतक धनबाद में लगातार बारिश हो रही है। धनबाद में अबतक 1050 मिलीमीटर बारिश हो गई है। बारिश की वजह से धनबाद में खरीफ फसल की अच्छी खेती की संभावना जताई जा रही है। खासकर धान की रोपनी अच्छी हुई है। कृषि विभाग ने इस साल 80-85 प्रतिशत तक रोपनी होने की संभावना जताई है। 30 अगस्त तक धनबाद अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा। धनबाद में 43 हजार हेक्टेयर में होती है धान ...