धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के रेलवे स्टेडियम में शनिवार से रेलवे के क्रिकेट कोचिंग कैंप की शुरुआत हुई। डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से इस कैंप का संचालन किया जा रहा है। रेलवे के रणजी खिलाड़ियों के अलावा अन्य खिलाड़ी धनबाद के बच्चों को क्रिकेट की तकनीक सिखाएंगे। शनिवार को डीआरएम अखिलेश मिश्र ने रेलवे स्टेडियम में कैंप की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य धनबाद सहित आसपास के जिलों के उभरते खिलाड़ियों को क्रिकेट में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देना है। कैंप में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के साथ-साथ गैर रेलवे कर्मियों के बच्चों को भी कम शुल्क पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में लड़के एवं लड़कियों, दोनों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। डीआरएम ने डीएसए का वेब पोर्टल (डीएसए धनबाद.कॉम) और कैंप की ज...