धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। सांसद ढुलू महतो ने नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर धनबाद और झारखंड की सड़क संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद ने कहा कि मंत्री नितिन गडकरी ने धनबाद के लिए रिंग रोड योजना को शीघ्र स्वीकृति देने का संकेत दिया है। सांसद ने क्षेत्र की वर्तमान सड़क स्थिति, आवश्यक सुधार, लंबित परियोजनाओं और भविष्य की आवश्यकताओं को विस्तार से रखते हुए मंत्री को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने धनबाद की बढ़ती जनसंख्या व यातायात दबाव को देखते हुए रिंग रोड परियोजना को अत्यंत आवश्यक बताते हुए उसके शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की। उन्होंने बताया कि रिंग रोड का निर्माण धनबाद के ट्रैफिक बोझ को कम करने के साथ औद्योगिक क्षेत्रों, कोयला क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों को बेह...