धनबाद, नवम्बर 2 -- धनबाद, संवाददाता किसानों की भूमि की उर्वरता और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत रबी मौसम के लिए मिट्टी जांच अभियान शुरू किया गया है। जिला कृषि कार्यालय से जारी आम सूचना के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत जिले को कुल 7925 मिट्टी नमूना संग्रहण एवं विश्लेषण का लक्ष्य मिला था। इनमें से खरीफ मौसम के दौरान 6000 नमूनों की जांच कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर दिए गए हैं। अब रबी मौसम में शेष 1925 मिट्टी नमूनों का संग्रहण एवं विश्लेषण किया जाना है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि जिनकी मिट्टी जांच अभी तक नहीं हुई है, वे शीघ्र अपने प्रखंड के कृषि पदाधिकारी या संबंधित तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर जांच कराएं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का...