धनबाद, अक्टूबर 30 -- धनबाद, संवाददाता। चक्रवाती तूफान मोंथा ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार की सुबह से ही धनबाद में मोंथा तूफान का असर दिखने लगा। बुधवार की सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। कुछ क्षेत्रों में जलजमाव हुआ। तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। धनबाद में भी तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। चक्रवाती तूफान के चलते मौसम में अचानक आए बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। उन्हें फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है। कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि अबतक किसानों से फसल की क्षति की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान कुछ दिन रुककर खेतों में कटाई शुरू करें। अगर किसी किसान के फसल क...