धनबाद, जून 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद में रिमझिम बारिश के साथ मॉनसून की इंट्री हो गई है। मॉनसून के प्रवेश करने पर उमस वाली गर्मी से राहत मिली। सुबह नौ बजे तक रुक-रुककर बारिश हुई। दोपहर में भी 15 मिनट की बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दिलाई। बीते 15 दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने 18-19 जून को धनबाद में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। धनबाद में बीते 15 दिनों से उमस वाली गर्मी से लोग त्राहिमाम् कर रहे हैं। सोमवार को संताल में मॉनसून के प्रवेश करने पर राहत की उम्मीद बढ़ी थी। मंगलवार की सुबह से ही धनबाद में रुक-रुककर बारिश होती रही। देर शाम एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने उसे मॉनसून की पहली बारिश घोषित कर दी। झारखंड के पांच जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई ह...