धनबाद, मई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर सर्जन डॉ अली जैद अनवर ने महिला की सर्जरी कर उसके पेट से 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर निकाला है। यह सर्जरी इसी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को की गई थी। डॉ अनवर के अनुसार पूरे विश्व में किसी महिला के पेट से निकाला गया, यह अब तक का सबसे बड़ा स्प्लीन है। अपनी इस सर्जरी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए डॉ अनवर ने आवेदन किया है। डॉ अनवर के अनुसार धनबाद की ही एक 50 वर्षीया महिला पेट बड़ा होने, खून की कमी आदि समस्याओं को लेकर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में आई थी। जांच में पता चला कि महिला के पेट में स्प्लीन है। अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया और विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार की सहमति पर डॉ अनवर ने मरीज की सर्जरी का न...