धनबाद, जून 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद बालू की किल्लत शुरू हो गई है। धनबाद के बालू घाटों से चोरी-छिपे बालू की तस्करी कर रहे तस्करों ने बालू की कीमतें इतनी बढ़ा दी हैं कि सरकारी योजनाओं का काम करने वाले संवेदक काम करने से ही हाथ खड़े कर रहे हैं। बड़े संवेदक तो बढ़ी कीमत पर बालू खरीदकर काम चला रहे हैं, लेकिन छोटे संवेदकों ने धीरे-धीरे काम बंद करना शुरू कर दिया है। बालू की कमी का असर शहर से लेकर गांव तक की विकास योजनाओं पर पड़ रहा है। मालूम हो धनबाद में कैटेगरी टू के बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से बालू की कीमत बढ़ रही है। अब कुछ दिनों में बालू उठाव पर एनजीटी की ओर से भी प्रतिबंध लग जाएगा जो मध्य जून से अक्टूबर पहले सप्ताह तक रहता है। धनबाद नगर निगम में लगभग 17 करोड़ की नाली-सड़क की योजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें 25 लाख से 1.5 करो...