धनबाद, अगस्त 3 -- धनबाद जिले के चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। धनबाद सदर अस्पताल परिसर में नया मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को राज्य सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह मेडिकल कॉलेज कुल 13 एकड़ में विकसित किया जाएगा। योजना के तहत पांच एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें शिक्षण कक्ष, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, प्रशासनिक ब्लॉक और अन्य शैक्षणिक सुविधाएं शामिल होंगी। वहीं तीन एकड़ क्षेत्र में एक अत्याधुनिक 300 बेड का अस्पताल बनेगा। इसमें न सिर्फ कॉलेज के छात्रों को चिकित्सीय प्रशिक्षण होगा, बल्कि आम जनता को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। बचे हुए छह एकड़ क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के ल...