धनबाद, जुलाई 23 -- अगर आप शहरी क्षेत्र में जमीन या फ्लैट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो 31 जुलाई तक इसकी रजिस्ट्री करा लें। एक अगस्त से शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट खरीदना महंगा हो जाएगा। शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट के सर्किल मूल्य में 8-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रही है। जिला निबंधन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मंजूरी के लिए यह पहले डीसी और इसके बाद राज्य सरकार के राजस्व विभाग को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी लेकर एक अगस्त से इसे धनबाद में लागू कर दिया जाएगा। धनबाद में शहरी क्षेत्र के जमीन-फ्लैट का सर्किल रेट आखिरी बार 2023 में बढ़ा था। हर दो साल में शहरी क्षेत्र की जमीन का सर्किल रेट (किसी क्षेत्र विशेष की जमीन के लिए तय सरकारी रेट) बढ़ाया जाता है। पिछले साल ग्रामीण क्षेत्र का सर्किल रेट बढ़ाया गया था। इस बार शहरी क्षेत...