धनबाद, दिसम्बर 8 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। धनबाद में 10 दिसंबर के बाद प्रीपेड मीटर के बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जाएगा। 30 हजार से अधिक राशि बकाया होने पर ही कनेक्शन कटेगा। प्रीपेड के उपभोक्ताओं को हर महीने बिल मिल रहे हैं। जिले में 42 हजार घरों में प्रीपेड मीटर चालू हैं, जबकि 95 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं। बड़े बकायेदारों की रिपोर्ट रांची मुख्यालय भेजी गई है। 30 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों का बिजली कनेक्शन 10 दिसंबर के बाद किसी भी वक्त कट सकता है। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर लगातार बिजली का बिल छह माह व उससे अधिक समय से भेजा जा रहा है, लेकिन वे भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर बीते माह नवंबर में ट्रायल किया गया, जो सफल रहा है। सरकारी संस्थानों में जहां प्रीपेड मोड में मीटर चालू है, वहां भी यह नियम लागू है। लोगों को समय पर...