धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में प्री-एसआईआर की तैयारी को लेकर एसडीएम राजेश कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल पर सभी राजनीतिक दलों के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) वोटर लिस्ट की जांच के दौरान मौजूद रहेंगे। गुरुवार को आयोजित बैठक में एसडीएम ने कहा कि धनबाद में प्री-एसआईआर के तहत वोटर लिस्ट का मिलान किया जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों को बीएलए की सूची सौंपने का निर्देश दिया है। वहीं एसडीएम ने सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ भी अलग से बैठक कर प्री-एसआईआर की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ एप से ऑनलाइन मिलान कर वोटर लिस्ट की जांच करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी परेशानी होने पर उनसे संपर्क करें और इस काम में तेजी लाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...