धनबाद, नवम्बर 5 -- वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान से वास्ता रखनेवालों की धनबाद पुलिस ने मंगलवार को नकेल कसी। मंगलवार को पौ फटते ही धनबाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भूली मोड़, कबाड़ी पट्टी, वासेपुर, पांडरपाला के साथ बरवाअड्डा कुर्मीडीह आदि क्षेत्र में जमीन कारोबारियों व प्रिंस के 14 करीबियों के घरों में दबिश दी। करीब 11 कारोबारियों व शागिर्दों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनके ठिकानों से 13-14 लाख रुपए जब्त किए हैं। एक हथियार भी जब्त किया गया है। हालांकि पुलिस ने हालांकि नकद जब्ती के संबंध में पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा भारी मात्रा में जमीन के कागजात जब्त किए गए हैं। पुलिस मामले में अलग से भी एफआईआर कर रही है।सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की अगुवाई में पुलिस अफसरों व जवानों ...