धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में पूरे झारखंड में महागठबंधन की मिली भारी जीत के बावजूद धनबाद में तीनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने स्वीकार किया कि यहां चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और संगठन के बीच आपसी तालमेल की कमी थी, इसी वजह से हमें तीनों सीटें गंवानी पड़ गईं। इसमें एक झरिया विधानसभा की सीटिंग सीट भी शामिल है। इन कमियों को दूर करने का प्रयास हो रहा है। कांग्रेस पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने सोमवार की देर रात धनबाद पहुंचे कमलेश ने कहा कि कांग्रेस वोटरों की पार्टी मानी जाती थी, लेकिन अब इसे वोटरों के साथ-साथ कैडर की पार्टी बनाने की तैयारी की जा रही है। पूरे झारखंड में लगभग चार हजार से अधिक पंचायत हैं। साथ ही 49 नगर नि...