रांची, सितम्बर 16 -- रांची। विशेष संवाददाता धनबाद में पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने के मामले पर हाईकोर्ट में अब 16 अक्तूबर को सुनवाई होगी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार( डालसा) के सचिव की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गयी। इस पर चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने डालसा की रिपोर्ट सभी पक्षों को सौंपने का निर्देश दिया और सुनवाई 16 अक्तूबर को निर्धारित की। इस संबंध में ग्रामीण एकता मंच ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि धनबाद में कई पेड़ों की कटाई की गयी है। लेकिन पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से बताया जाता है कि वहां पेड़ काटा गया है, उसके बदले पेड़ लगाए गए हैं। इस पर प्रार्थी की ओर से कहा गया रखरखाव नहीं होने के कारण वह मर जाते हैं। इसलिए यह कहना उचित नहीं होगा कि पेड़ लग...