धनबाद, जुलाई 12 -- झारखंड के धनबाद में ग्रामीणों और पुलिवालों के बीच जमकर बवाल हुआ। बालियापुर के आसानबनी में सेल की जमीन पर कब्जा दिलाने के दौरान जमकर बवाल हुआ। शुक्रवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच कई बार झड़प हुई। इस दौरान लाठीचार्ज भी किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि लाठी चलाने वाले सिविल ड्रेस में थे। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिसबल की मौजूदगी में प्रशासन ने 41.11 एकड़ जमीन पर सेल प्रबंधन को कब्जा दिलाया। जमीन पर कब्जा दिलाने के साथ ही अधिकारियों ने उस पर लाल और सफेद झंडे गाड़ दिए। इस मामले पर स्थानीय विधायक ने नाराजगी जताई है। सेल प्रबंधन को जमीन पर कब्जा दिलाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान लाठी, फरसा आदि पारंपरिक हथियारों से लैस दो परिवार के करीब एक दर्जन लोग जमीन को अपनी बता कर घंटों विरोध जत...