धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पिछले तीन दिनों से धनबाद में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। एक घंटे बारिश होने के बाद थोड़ी देर की राहत मिलती है लेकिन फिर अगले कुछ ही देर में बारिश शुरू हो जा रही है। बारिश का कहर ऐसा है कि शहर के कई अपार्टमेंट में पानी भरा हुआ है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पानी पहुंच गया है। पिछले 48 घंटे में धनबाद में 65 मिलीमीटर बारिश हुई है। धनबाद में इस बार मानसून की बारिश जमकर हो रही है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक धनबाद समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था। 22 अगस्त से धनबाद में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से धनबाद ने खेती का लक्ष्य तो प्राप्त कर लिया है, लेकिन बारिश की वजह से दूसरे काम प्रभावित हो रहे हैं। धनबाद में अभी तक सामान्य स...