धनबाद, नवम्बर 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने वाली संस्था स्वर संगम धनबाद की ओर से दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन 22-23 नवंबर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध बनारस के सिद्धस्थ कलाकारों द्वारा कथक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। 23 नवंबर को रेलवे ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस की गायिका तेजश्वनी वर्णेकर गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। बनारस घराने के युवा कलाकार अमृत मिश्रा एवं वसुंधरा शर्मा की कथक की जुगलबंदी में आकर्षण का केंद्र रहेगी। रविवार को स्वर संगम की बैठक में संस्था के कोर कमेटी ने यह निर्णय लिया। 22-23 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के साधकों के लिए गायन, वादन एवं नृत्य की अलग-अलग श्रेणियों म...