धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर में जगह-जगह दिखने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स बोर्ड (वायु प्रदूषण मापने की मशीन) अब गांव में भी दिखाई देगा। जिले में दस जगहों पर नया एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीन लगाई जाएगी। जिले में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण की सही मात्रा मापने के लिए यह मशीन लगाई जाएगी। डीएमफटी फंड से जिला प्रशासन इसका भुगतान करेगा। धनबाद के सांसद-विधायक और जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर एयर क्वालिटी इंडेक्स के लिए जगह चिह्नित की जाएगी। डीएमएफटी बोर्ड की बैठक में इसका प्रस्ताव पास कर दिया है। जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के बाद इसका टेंडर निकाला जाएगा। अभी शहर में दस जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें शहर के प्रदूषण की मात्रा से लेकर कई तरह के डेटा प्रदर्शित किया जा रहा है। क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत धनबाद नगर निगम...