धनबाद, सितम्बर 11 -- झारखंड के धनबाद में बड़ी दुर्घटना सामने आई है। यहां के झरिया के लोदना क्षेत्र नंबर-8 में बुधवार की शाम बीसीसीएल का खाली जर्जर क्वार्टर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं, जो इलाजरत हैं। मृतकों में लोदना मोड़ निवासी कृष्ण शर्मा (किशन मिस्त्री) के बेटे गोपाल शर्मा और रवींद्र शर्मा की छह वर्षीया बेटी सुषमा कुमारी शामिल है। दोनों रिश्ते में मामा और भांजी हैं। वहीं एक अन्य मृतक दस वर्षीय चिराग कुमार है। चिराग बीसीसीएल कर्मी करमू दुसाद का पुत्र है। इससे पूर्व, हादसे के बाद तीनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। घायलों में याकिब अंसारी, आर्यन कुमार, सचिन, छोटू, माइकल शामिल हैं। घटनास्थल से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। हालांकि घायलो...