धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सुहागिनों का तीज व्रत सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। मंगलवार को सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। इस पर्व को लेकर रविवार को शहर के बाजारों में खासा उत्साह देखा गया। दिन भर बाजारों में महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। कपड़े, शृंगार, पूजन सामग्री से लेकर ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। बैंकमोड़, पुराना बाजार, हीरापुर, बरटांड़, रांगाटांड़, पुलिस लाइन, सरायढेला समेत शहर के सभी छोटे-बड़े बाजारों में दिनभर चहल-पहल रही। महिलाओं के अनुसार तीज का व्रत सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन निर्जला उपवास कर वे पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करेंगी। मान्यता है कि इससे वैवाहिक जीवन म...