धनबाद, अक्टूबर 31 -- धनबाद, संवाददाता चक्रवाती तूफान मोंथा का असर लगातार धनबाद में दिख रहा है। दिनभर बादलों का आना-जाना लगा रहा। शाम से धनबाद में हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट आई है। इससे धनबाद में ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड आने से लोगों ने अपने-अपने घरों में स्वेटर, जैकेट व कंबल निकालने शुरू कर दिए हैं। कूलर व एसी का इस्तेमाल लगभग बंद हो गया है। अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है। बुधवार की शाम बारिश से कुछ इलाके में जलजमाव हुआ है। आठ लेन नावाडीह मोड़ के समीप बारिश से सड़क पर जलजमाव हो गया, जिससे दर्जनों गाड़ियां पानी में फसी रहीं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार 30-40 किलोमीटर ...