धनबाद, दिसम्बर 4 -- झारखंड के धनबाद जिले में हुई जहरीली गैस के रिसाव की घटना में एक महिला की मौत होने व 10 से ज्यादा लोगों के बीमार पड़ने की खबरें हैं। जिसके बाद प्रशासन ने 1,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने बताया कि गैस रिसाव की यह घटना बुधवार को जिले की केंदुआडीह बस्ती में सामने आई, जहां बड़े पैमाने पर भूमिगत कोयला खदानें मौजूद हैं। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर ऐसी खदानों से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने लगी। जिससे लोगों को सांस लेने में व अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें होने लगीं। गैस रिसाव की इस घटना की वजह से हुई मौतों को लेकर प्रशासन का कहना है कि महिला की मौत का सही कारण अभी पता नहीं चला है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अ...