धनबाद, जून 29 -- अमित वत्स/ धनबाद धनबाद समेत आसपास के जिलों में इन दिनों मानसून मेहरबान है। प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है। शनिवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। कई क्षेत्रों में छिटपुट बारिश भी हुई। मौसम केंद्र रांची के आंकड़ों पर गौर करें तो धनबाद में एक जून से 26 जून तक सामान्य वर्षापात 178.5 मिलीमीटर निर्धारित है, लेकिन अब तक धनबाद में 292.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षापात से 64 फीसदी अधिक है। आनेवाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। पिछले चार साल के बाद 2025 जून महीने में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। वर्ष 2021 जून में 426.6 मिलीमीटर, 2022 जून में 136.2, 2023 जून में 99, 2024 जून में 101 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया था। वहीं बोकारो में 55, दुमका में 47, गिरिडीह में 19, जामताड़ा में 32 फीसदी अधिक बारिश ह...