धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद के बीसीसीएल के पीबी एरिया के गैस रिसाव जानलेदवा बनी हुई है। यहां के केंदुआडीह के नया धौड़ा (राजपूत बस्ती) में मंगलवार को एक और मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मौत की वजह जहरीली गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक पुष्टि होगी। मृतक सुरेंद्र कुमार सिंह जनता श्रमिक संघ से जुड़े थे। वे गैस रिसाव प्रभावित स्थित घर में सोमवार की रात सोए थे। सुबह में तबीयत खराब हुई तो परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अस्पताल पहुंचे। परिजनों से मुलाकात की। मौके पर उन्होंने कहा कि गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा देने में बीसीसीएल अबतक विफल साबित हुआ है। नया धौड़ा के राजप...