धनबाद, नवम्बर 17 -- झारखंड के निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने दावा किया है कि धनबाद जिले में एक खदान का एक हिस्सा ढहने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें स्थानीय मीडिया से कथित घटना की जानकारी मिली और उन्होंने इसकी जांच शुरू कर दी है। चटर्जी ने बताया कि यह घटना रविवार को धनबाद जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के मुग्मा इलाके में एक खदान में अवैध खनन के दौरान हुई। भाकपा (माले) लिबरेशन नेता ने दावा किया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अवैध खनन की घटनाओं को छिपाने के लिए घटना को दबाने की कोशिश कर रही है। दुलमुल कोइरी ने बताया कि उनके पिता, मनोज कोइरी...